जनसंख्या नियंत्रण कानून सबके लिए लागू किया जाना चाहिए: गिरिराज सिंह

0
213

नई दिल्ली। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जोर देते हुए कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की जरूरत है। रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह बोले कि यह कानून सबके लिए लागू किया जाना चाहिए और जो इसका पालन न करे, उसे कोई सरकारी लाभ न मिले।
साथ ही उनका वोट का अधिकार भी छिन जाए।
उनके मुताबिक, “जनसंख्या नियंत्रण बिल महत्वपूर्ण है। हमारे पास सीमित संसाधन हैं। चीन ने एक बच्चे वाली नीति लागू कर रखी है। उसने आबादी को काबू कर रखा है और विकास हासिल किया है। चीन में हर एक मिनट में 10 बच्चे पैदा होते हैं, जबकि भारत में 30 बच्चे एक मिनट में जन्म लेते हैं। बताइए, हम आखिर कैसे चीन से बराबरी करेंगे?”
वह आगे बोले- जनसंख्या नियंत्र बिल जरूरी है। रिपोर्ट्स कहती है कि चीन जिसकी जीडीपी 1978 में कम थी, उसने एक बच्चा पैदा करने वाली नीति लागू की और लगभग 60 करोड़ की आबादी को काबू कर विकास किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here