अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

0
315

देहरादून। अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की वनंतरा रिजॉर्ट के साथ बनी आंवला कैंडी फैक्ट्री में आज सुबह आग लग गई। हालांकि संदिग्ध हालात में लगी आग के कारणों का पता नहीं चल सका लेकिन मौके पर मौजूद पीएसी कर्मियों की सूचना के बाद दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गयी है।बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद चर्चा में आये वनंतरा रिजार्ट के ठीक पीछे भाजपा से निष्कासित नेता व पूर्व दायित्वधारी विनोद आर्य के पुत्र पुलकित आर्य की कैंडी फैक्ट्री है। अंकिता हत्याकांड के बाद से ही यह फैक्ट्री बंद है। इस चर्चित हत्याकांड के बाद इस फैक्ट्री में कुछ लोगों द्वारा आग लगा दी गयी थी, जिसे बुझा दिया गया था और यहंा पीएसी तैनात कर दी गयी थी। जिसमें आज सुबह एक बार फिर आग लग गयी है। हालांकि पुलिस ने प्रारंभिक तौर पर इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग माना है लेकिन सवाल यह भी उठ रहा कि जिस तरह से शातिर पुलकित आर्य ने अपने दो रिजॉर्ट कर्मियों के साथ मिलकर अंकिता भंडारी हत्याकांड को अंजाम दिया है उसके बाद यह आग लगने की घटना किसी तरह से सबूत मिटाने की साजिश तो नहीं है? बताया जा रहा है कि आज सुबह लगभग 10 बजे रिजार्ट के बाहर तैनात पीएसी कर्मियों ने फैक्ट्री वाले हिस्से में धमाकोें की आवाज सुनी तो वह सकते में आ गये। जब उन्होने वहंा जाकर देखा तो वहंा भीषण आग लग चुकी थी। मामले की सूचना थाना लक्ष्मणझूला पुलिस को दी गयी। जिसके बाद दमकल विभाग के वाहन मौके पर पहुंचे और उन्होने आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here