एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की

0
164

नई दिल्ली। राजस्थान के किसान परिवार में जन्मे एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की है । चुनाव के नतीजों को लेकर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को 528 मत प्राप्त हुए हैं । चुनाव में शनिवार को करीब 93 फीसदी मतदान दर्ज किया गया । चुनाव अधिकारियों ने बताया कि 50 से अधिक सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया । अधिकारियों ने बताया कि आज कुल 780 सांसदों में से 725 सांसदों ने मतदान किया । बताया जा रहा है कि विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले हैं । जबकि 15 वोटों को रद्द कर दिया गया है । राजस्थान के झुंझुनू जिले में जन्मे जगदीप धनखड़ 1989 के लोकसभा चुनाव में जनता दल के उम्मीदवार के रूप में झुंझुनू से सांसद चुने गए . इसके बाद उन्होंने वीपी सिंह की सरकार में 1990 में संसदीय मामलों के राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया। 1991 में उन्होंने जनता दल छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले ली थी । 1991 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर अजमेर से लोकसभा का चुनाव लड़ा , लेकिन भाजपा के रासासिंह रावत से हार गए थे । 1993 में धनखड़ अजमेर जिले के किशनगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से राजस्थान विधानसभा जीता था । 2003 में उन्होंने कांग्रेस छोड़ कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी । वह लोकसभा और राजस्थान विधानसभा दोनों में वह महत्वपूर्ण समितियों का हिस्सा रहे । वह राजस्थान ओलंपिक संघ और राजस्थान टेनिस संघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं , एनडीए सरकार ने जुलाई 2019 में उन्हें पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था उनका कार्यकाल अभी बचा हुआ था , उनका मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से टकराव हमेशा चर्चा का विषय बना रहा था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here