विश्व गुरू बनने के लिए जरूरी हैं जनसंख्या नियंत्रण विधेयक का पास होना : रवि किशन

0
319

नई दिल्ली। देश के सदन में बीते सोमवार से मानसून सत्र चल रहा है। शुक्रवार को सदन में जाने से पहले भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, हम विश्व गुरु तभी बन सकते हैं जब जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाया जाए। जनसंख्या को नियंत्रण में लाने के लिए बहुत जरूरी है, जिस तरह से यह बढ़ रहा है, हम विस्फोट की ओर बढ़ रहे हैं। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि मुझे विधेयक पेश करने दें और सुनें कि मैं चर्चा क्यों करना चाहता हूं।’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘यह विकास का बिल है, जिस दिन यह पारित होगा, राष्ट्र विश्व गुरु बनने की ओर उड़ जाएगा। मैं इस बिल को सिर्फ विकास के पहलू से देख रहा हूं न कि जाति या धर्म के पहलू से देख रहा हूं। बता दें कि हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा एक रिपोर्ट जारी किया गया है। रिपोर्ट में भारत के अगले साल दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में चीन से आगे निकल जाने का अनुमान है। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में गत दिनों यह जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here