तीन हजार रूपये के विवाद में हुई थी हत्या, दो गिरफ्तार

0
311

देहरादून। मात्र तीन हजार रुपए के लिए की गयी गुमशुदा व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में से एक मृतक के दूर का रिश्तेदार बताया जा रहा है। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का शव व अन्य सामान बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि बीती 14 जुलाई को राजपाल कश्यप पुत्र श्याम सिह निवासी कारबारी, कश्यप बस्ती द्वारा कोतवाली पटेलनगर में अपने चचेरे भाई पवन कश्यप की गुमशुदगी दर्ज करवाई गयी थी। जिसमें बताया गया था कि मेरा चचेरा भाई पवन कश्यप पुत्र अतरु कश्यप 9 जुलाई से लापता है। हमारे द्वारा उसे काफी तलाश किया गया किन्तु कोई जानकारी प्राप्त नही हो पा रही है। मामले में पुलिस ने तत्काल पवन कश्यप की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गयी। गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम को इस बीच एक सीसीटीवे कैमरे से पता चला कि गुमशुदा पवन गायब होने वाले दिन दो व्यक्तियों के साथ देखा गया है। जिनके नाम अंकित व विक्रम सिंह है जिन्हे पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अंकित पुत्र विरेन्द्र कश्यप निवासी कारबारी साईलोक कालोनी नया गाँव व विक्रम सिंह पुत्र स्व. जगदीश सिंह निवासी कारबारी सांईलोक कालोनी नया गाँव बताया। बताया कि अंकित का पवन से तीन हजार रूपये को लेकर विवाद था। 9 जुलाई को हम तीनों ने कारबारी के जंगल में बैठकर शराब पी व नशे मे हम लोगो के बीच पैसे के लेन देन को लेकर विवाद हो गया, जिस पर मेरे व विक्रम के द्वारा पवन की गला दबाकर हत्या कर दी गयी और शव को मौके पर ही दफना दिया गया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने पवन का शव जगंल से बरामद कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने जिस लकडी से गढ्ढा खोदकर शव दफनाया गया था उसे भी अन्य सामान सहित बरामद कर लिया गया। हत्यारोपी दोनो लोगों को पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here