हाईटेंशन की चपेट में आये दोनों जुड़वां बच्चों की मौत, मचा कोहराम

0
528

देहरादून। बंसतविहार क्षेत्रांर्तगत बनियावाला में हाईटेंशन की चपेट में आकर झुलसे जुड़वां बच्चों की आज सुबह मौत हो गयी है। यह दोनो जुड़वंा बच्चे मंगलवार को अपने घर में ही हाईटेंशन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये थे जिनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।
बता दें कि बनियाला में सेवली गांव नंदन एन्क्लेव में टावर संख्या 36 और 37 के बीच दो सात वर्षीय बच्चे प्रिंस और गोलू अपने घर की छत पर पानी के पाइप लाइन से खेल रहे थे। साथ ही उनकी मां पानी का मोटर चलाकर छत की सफाई कर रही थी। इस बीच कुछ समय के लिए उस क्षेत्र की बिजली चली गयी। फिर अचानक बिजली आने से पानी के मोटर चलते ही पानी तेजी के साथ निकलने लगा और यह पानी तेजी से वहां से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन पर गिरने लगा। जिसके बाद दोनों बच्चे भी पानी के सम्पर्क में आ गये और जैसे ही ये पानी के सम्पर्क में आये तो इन पर करंट लग गया। करंट लगने से दोनों जुड़वां बच्चे बुरी तरह से झुलस गये। जिस पर इन्हे गंभीर हालत में इन्हें निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां आज सुबह दोनों बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनो बच्चों की मौत की सूचना मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया और स्थानीय लोगों द्वारा उनके घर पहुंच कर संवेदाए व्यक्त की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here