बिना साइन बोर्ड के संचालित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

0
413

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर में बिना बोर्ड लगाए हुए संचालित किये जा रहे मेडिकल स्टोरो पर छापेमारी से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा लक्सर क्षेत्र में बिना बोर्ड के संचालित किये जा रहे मेडिकल स्टोरो की सूचना मिलने पर वहंा छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान सुल्तानपुर में एक मेडिकल स्टोर बिना साइन बोर्ड से संचालित मिला। जिसमें कई तरह की खामियां पाई गई। मेडिकल स्टोर में छापेमारी की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान ग्रामीणों ने ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती से कहा कि अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के मेडिकल स्टोर बंद करा देगी तो हम लोग अपना इलाज सस्ते में कहां से करेंगे। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती में मेडिकल स्टोर स्वामी को चेतावनी देकर छोड़ दिया। कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे भी मिले जिनके पास कोई लाइसेंस या डॉक्टर की डिग्री नहीं थी। उन मेडिकल स्टोरों को बंद करा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि कुछ मेडिकल स्टोर्स बिना साइन बोर्ड के संचालित किए हुए थे और कुछ मेडिकल स्टोर ऐसे थे जिनके पास कोई दस्तावेज नहीं थे उन मेडिकल स्टोर्स अग्रिम कार्रवाई तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here