प्रदेश बनने से अब तक माननीयों पर खर्च हुए 100 करोड़ रूपए

0
607

सूचना के अधिकार के तहत हुआ खुलासा

देहरादून। उत्तराखंड राज्य गठन से नवम्बर 2021 तक 21 वर्षों में उत्तराखंड के विधायकों के वेतन भत्तों पर कुल 96 करोड़ 42 लाख 39 हजार 105 रूपये खर्च हुये है। इसमें 13 करोड़ 43 लाख 45 हजार 875 रूपये वेतन का उन्हें भुगतान किया गया हैै जबकि 82 करोड़ 98 लाख 93 हजार 230 रूपये के भत्तों का उन्हें भुुगतान किया गया हैै।
इस बात का खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) को उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ हैै।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन एडवोकेट ने उत्तराखंड विधानसभा के लोक सूचना अधिकारी से उत्तराखंड के विधायकों को भुुगतान किये गये वेतन भत्तों की वर्षवार सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में विधानसभा सचिवालय उत्तराखंड के लोेक सूचना अधिकारी/उपसचिव (लेखा) हेम चन्द्र पन्त ने अपने पत्रांक 495 में दिनांक 7 अप्रैल 2022 को यह सूचना उपलब्ध करायी गयी है।
उपलब्ध सूचना के अनुसार उत्तराखंड गठन से नवम्बर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 96 करोड़ 42 लाख 39 हजार 105 रू. के वेतन भत्तों का भुगतान किया गया है।
उत्तराखंड गठन से नवम्बर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 13 करोड़ 43 लाख 45 हजार 875 रूपये केे वेतन का भुगतान किया गया। जबकि उपलब्ध सूचना में यह भी बताया गया है कि उत्तराखंड गठन से नवम्बर 2021 तक 21 वर्षों में विधायकों को कुल 82 करोड़ 98 लाख 93 हजार 230 रूपये के विभिन्न भत्तों का भुगतान किया गया है।
यहंा यह उल्लेखनीय है कि उत्तराखण्ड एक छोटा प्रदेश है। जहंा कर्मचारियों को वेतन भत्ते देने के लिए भी सरकार को कई बार सोचना पड़ता है ऐसे में विधायकों के वेतन भत्तों में इतना पैसा खर्च कर दिया जाना आश्चर्य पैदा करने के लिए काफी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here