दस सीमांत गांवों को गोद ले आईआईपीः सीएम

0
438

देहरादून। सीएसआईआर—आईआईपी देहरादून में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर अपना 63 वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती और महावीर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ऊर्जा के क्षेत्र में अपने परंपरागत कार्य के अलावा देश सेवा के कार्य भी कर रहा है, कोरोना महामारी के दौरान संस्थान ने देश भर में 100 से ज्यादा ऑक्सीजन प्लांट लगाए हैं जिनमें से आठ उत्तराखंड में ही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के शुभ दिन पर संस्थान को उत्तराखंड के 10 सीमांत गांवों को गोद ले लेना चाहिए। जिससे वहां के गांव का विकास भी होगा व संस्थान को भी अपने शोध कार्य के लिए स्थान उपलब्ध हो जाएगा। संस्थान के निदेशक डॉ अंजन रे और उपस्थित अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान लगातार देश में ऊर्जा के विकल्प व ऊर्जा की बचत को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। संस्थान कम तापमान वाली बायोडीजल यूनिट , उन्नत गुड भटृी ,उन्नत क्षमता वाला डोमेस्टिक पीएनजी बर्नर, बायोमास चूल्हा आदि के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहा है। संस्थान का उद्देश्य है कि देश में ऊर्जा की जरूरतों को देखते हुए कम ईंधन में ही अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएं जिससे तेल व अन्य ईंधन पर निर्भरता को कम किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here