फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर राज्य में हो रही है कीमती लकडिय़ों की तस्करी

0
484

पिथौरागढ़। राज्य में इन दिनोें फिल्म `पुष्पा’ की तर्ज पर वन तस्कर कीमती लकड़ियों की तस्करी में जुटे हुए है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान ऐसे ही वन तस्करों को दबोच कर उनके पास से चीड़ के तख्ते, स्लीपर व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद करने का दावा किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज कोतवाली पिथौरागढ़ व एसओजी टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ वन तस्कर वन सम्पदा की तस्करी हेतू आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए संयुक्त टीम द्वारा क्षेत्र में चैकिंग अभियान चला दिया गया। इस दौरान टीम को चण्डाक क्षेत्र मेें एक संदिग्ध पिकअप वाहन आता हुआ दिखायी दिया। टीम द्वारा जब उसे रोका गया तो वाहन चालक व उसका साथी सकपका गये। इस पर टीम द्वारा जब वाहन की तलाशी ली गयी तो उसमें रखे 36 नग चीड़ के तख्ते व स्लीपर बरामद हुए। पूछताछ में उन्होने अपना नाम नन्दन सिंह पुत्र चन्द्र सिंह निवासी जागृति कालौनी पिथौरागढ व केशव राम पुत्र मानी राम निवासी दिग्तोली पिथौरागढ़ बताया गया। पुलिस ने उन्हे व बरामद लकड़ी को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here