पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा में 10 लोगों की मौत

0
554

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीरभूम के रापुरहाट में भड़की हिंसा में 10 लोगों की जान चली गयी है। एक टीएमसी नेता की हत्या के बाद सोमवार देर रात भड़की हिंसा में भीड़ ने 10-12 घरों के दरवाजे को बंद कर उनमें आग लगा दी थी जिससे 10 लोगों की मौत की खबर आयी है। एक घर से 7 शव निकाले जा चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीरभूम जिले के रामपुरहाट में टीएमसी के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया है। शेख स्टेट हाईवे 50 पर जा रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनपर बम फेंक दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें रामपुरहाट के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद क्षेत्र में हिंसा भड़क गयी।
जानकारी के अनुसार जिन घरों में आग लगातर हत्यायें की गयी हैं उनके किसी भी घर में एक भी पुरुष सदस्य नहीं बचा है। यह हाल के दिनों में पश्चिम बंगाल में हुई सबसे बड़ी राजनीतिक हिंसा में से एक है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हमलावरों द्वारा इमारतों में आग लगाने से पहले कई लोगों को उनके घरों के अंदर बंद कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here