जख्मी मृतक की मौत का खुलासा, एक्सीडेंट कर भागा आरोपी गिरफ्तार

0
686

उधमसिंहनगर। विगत सात मार्च को चकरपुर शिव मन्दिर के समीप मृत मिले व्यक्ति की मौत का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की हत्या नहीं की गयी थी, उसकी जान सड़क हादसे में गयी थी। जबकि सड़क हादसे का आरोपी भाग निकला था।
जानकारी के अनुसार बीते सात मार्च को चौकी चकरपुर पुलिस को सूचना मिली कि चकरपुर शिव मन्दिर से आगे सानिया नाले के पास एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उक्त व्यक्ति मृत मिला जिसके शरीर पर जख्मों के निशान पाये गये। शव की शिनाख्त देवेन्द्र सिंह बिष्ट पुत्र मधन सिंह विष्ट निवासी ग्राम काँचुला जिला अल्मोडा के रूप में की गयी। मृतक के परिजनों द्वारा उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक की कार मौके पर ही पायी गयी थी। पुलिस जांच में पता चला कि मृतक पांच मार्च को अपनी इनोवा कार लेकर अल्मोडा से तीन दिन की बुकिंग में बनबसा आया था तथा 5 मार्च को रात्रि सात बजेे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया गया व रात्रि विश्राम बनबसा में किया गया तत्पश्चात 6 मार्च को सुबह मृतक देवेन्द्र सिंह अपनी इनोवा गाड़ी में काम कराने के मकसद से हल्द्वानी गया तथा वापसी पर इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया परन्तु अपने गन्तव्य बनबसा नहीं पहुँच पाया। मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को घटनास्थल पर एक दाहिना साईड रियर व्यू मिरर कन्सोल मिला जो महेन्द्रा क्यान्टो गाडी का होना पता चला। पुलिस टीम द्वारा जब सीसी कैमरे खंगाले गये तो ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन भीम सिह त्यागी पुत्र जयपाल सिंह निवासी डिडोली थाना मुरादनगर गाजियाबाद का है। जब पुलिस द्वारा भीम सिंह से पूछताछ की गयी तो भीम सिंह त्यागी ने बताया कि उक्त वाहन से वह अपने परिवार सहित अपनी ससुराल से गाजियाबाद आ रहा था। तथा वाहन को उसका रिश्तेदार मदन सिह बोरा पुत्र स्व. देव सिंह निवासी धारचुला चला रहा था। बताया कि चकरपुर के जंगल में गाड़ी के शीशे में धूल जमा हुई जिसे हटाने के लिये चालक ने पानी की बोतल से चलते वाहन में बाहर निकलकर शीशे में पानी डाला, जिस कारण वाहन से उसका कन्ट्रोल हट गया इसी दौरान देवेन्द्र सिंह जो कि हल्द्वानी से वापस बनबसा आ रहा था भी चकरपुर जंगल में वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर उतरा ही था कि क्वान्टो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चूंकि टक्कर सीेधेे व्यक्ति को लगी थी जिस कारण छिटककर काफी दूर गिर गया और उसकी मौत हो गयी। बताया कि चालक द्वारा अपने वाहन को वहाँ पर न रोकते हुये मौके से भाग गया। इस प्रकार जो घटना प्रथम दृष्टया हत्या प्रतीत हो रही थी वह सड़क दुर्घटना का होना स्पष्ट हुआ। पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार हुए आरोपी मदन सिंह बोरा पुत्र स्व. देव सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here