18 वर्षो से फरार, 10 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

0
616

देहरादून। पिछले 18 वर्षों से फरार चल रहे दस हजार रुपये के इनामी डकैत को एसटीएफ द्वारा कल देर रात दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है।
वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा हरिद्वार के थाना मंगलौर मे पंजीकृत मुकदमें के मामले में पिछले 18 वर्षों से फरार चल रहे ईनामी डकैत शकील उर्फ पहलवान पुत्र भोला उर्फ वाला निवासी मुजफ्फरनगर को दिल्ली के थाना कालिंदी कुंज क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि 10 अक्टूबर 2004 को शकील उर्फ पहलवान द्वारा अपने साथियों सहित हरिद्वार कस्बा मंगलौर में मौहम्मद सजर पुत्र नफीस अहमद के घर मे तमंचा और चाकुुओ के दम पर नगदी व जेवरात आदि सामान लूट लिया गया था। जिस संबंध में थाना मंगलौर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस घटना मे शामिल 7 बदमाशों मे से 5 की गिरफ्तारी हो चुकी थी जबकि एक मुठभेड़ मे मारा गया था। शकील उर्फ पहलवान तभी से फरार चल रहा था। जिसके लगातार फरार रहने पर 2008 में उसके घर की कुर्की की जा चुकी है। शकील उर्फ पहलवान का एक अन्य साथी नौशाद उर्फ छोटा पुत्र हकीमुद्दीन निवासी सरधना मेरठ जो इसके साथ कई अपराधिक वारदातों मे संलिप्त था जिसको मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here