डम्पर और कार की टक्कर में 8 लोग जिंदा जले

0
1064

नैनीताल। बरेली—नैनीताल हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहंा डंपर और आर्टिका कार में टक्कर हो जाने के चलते 8 लोगों की जिंदा जल कर मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बरेली—नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास बीती आधी रात को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहंा डंपर और आर्टिका गाड़ी में टक्कर हो जाने की वजह से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह हादसा अर्टिका कार का टायर फट जाने से हुुआ है। टायर फटने से कार दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेता बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ। इससे हाईवे के किनारे रहने वाले लोगों की नींद खुल गई। वह घरों से बाहर पहुंचे। मगर, टक्कर के बाद कार और डंपर में आग की तेज लपटें थीं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया. मगर, कार अंदर से लॉक हो जाने के चलते गाड़ी के अंदर सभी यात्री फंस गए और सभी की जिंदा जलकर मौत हो गई। आर्टिका कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था। उनके भी कार में सवार होने की बात सामने आई है। बता दें कि बरेली से बहेड़ी वापस जाते समय यह भीषण हदसा हुआ. अर्टिका कार में आठ लोग सवार थे. एसएसपी बरेली ने सभी की मौत की पुष्टि की। पुलिस टीम ने सभी के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है वहीं हादसे में एक बच्चे की भी मौत होना बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here