गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 5 शातिर गिरफ्तार

0
156
  • 4 चोरियों का खुलासा, लाखोंंं के जेवरात व नकली तमंचा बरामद

    देहरादून। गैंग बनाकर अलग—अलग थाना क्षेत्रों में चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देने वाले पांच शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी निशानदेही पर लाखों के जेवरात, हजारों की नगदी व नकली तमंचा भी बरामद हुआ है।
    बीते कुछ माह के दौरान अज्ञात चोरों द्वारा कोतवाली डोईवाला व थाना रानीपोखरी क्षेत्रों मेंं बंद घरो को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये के जेवरात व नगदी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। मामलों में दोनो क्षेत्रों की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। दोनों थाना क्षेत्रों मेें एक ही पैर्टन में चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस द्वारा चोरों की तलाश में संयुक्त अभियान चलाया गया। जिसके परिणाम स्वरूप पुलिस को सफलता मिली और आज सुबह पुलिस ने एक सूचना के बाद जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट के निकट भूमिया मन्दिर के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम रोहित उर्फ पिलीया, अजय, नौशाद नाथ, रचित नाथ व अल बख्श बताया। जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने लाखों के जेवरात, हजारों की नगदी व नकली तमंचा भी बरामद किया गया है।
    पुलिस के अनुसार सभी आरोपी सपेरा जाति के बदमाश है, जिनमे से दो बदमाश पथरी, हरिद्वार एवं तीन सपेरा बस्ती भानियावाला के निवासी है। दून निवासी चोर रानीपोखरी व डोईवाला क्षेत्रों में सपेरे का वेश बनाकर दिन में बंद घरों की रेकी किया करते थे। जबकि रात में अपने पूरे गैंग के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर उन्हे जेल की यात्रा पर भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here