टेक्सास में ट्रक के अंदर गर्मी में जल-भुनकर मर गए 46 प्रवासी !

0
358

नई दिल्ली । अमेरिका के टेक्सास में सोमवार को एक ट्रक में 46 प्रवासियों की बॉडीज मिलने का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। ट्रक में 100 से अधिक लोगों को ठूंस-ठूंसकर बैठाया गया था। इसे मानव तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि अधिक गर्मी के चलते ट्रक के कंटेनर का टेम्परेचर बढ़ गया और ये लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो गए। 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें 4 बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस जब मौक पर पहुंची, तो देखा कि मरने वालों की चमड़ी हीट स्ट्रोक से गर्म हो चुकी थी। 18 पहियों वाला यह बड़ा ट्रक टेक्सास के सैन एंटोनियो शहर के करीब मिला, जो सैन एंटोनियो टेक्सास-मैक्सिको बॉर्डर से करीब 250 किमी दूर है। इन लोगों को अवैध तरीके से बॉर्डर पार कराने ले जाया जा रहा था।
स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि फेडरल अथॉरिटी मामले की जांच कर रही है। तीन लोग हिरासत में हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि वे घटना से जुड़े थे या नहीं। संघीय, राज्य और स्थानीय अधिकारियों का मानना ​​है कि ये पीड़ित प्रवासी थे। सीमा पार तस्करी और मानव तस्करी अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर लंबे समय से समस्या रही है। इस घटना ने सबको चौंका दिया है। सैन एंटोनियो के पुलिस प्रमुख विलियम मैकमैनस ने इसे मानव तस्करी की सबसे घातक घटना कहा है। फायर सर्विस के एक अधिकारी ने कहा जांच में सामने आया कि ट्रक कंटेनर के दरवाजे आधे खुले हुए थे। लेकिन अंदर वेंटिलेशन नहीं था। पानी तक की सुविधा नहीं थी। बता दें कि इस समय यहां भीषण गर्मी पड़ रही है। सोमवार को यहां का टेम्परेचर 39.4 डिग्री सेल्सियस था। राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सैन एंटोनियो जून, 2022 में रिकॉर्ड गर्म रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here