जम्मू कश्मीर में 3 दिन में 3 आतंकी हमले, 2 आतंकी ढेर

0
81


जम्मू । रियासी में 9 जून को श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले के बाद एक बार फिर से कठुआ में आतंकी हमला हुआ है। जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सेना के अस्थायी ऑपरेटिंग बेस पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की है। कठुआ जिले में चली मुठभेड़ में दूसरा आतंकी भी मार गिराया गया है। तीसरे आतंकी से अभी भी मुठभेड़ जारी है। आतंकी जहां छिपे हैं वहां घना जंगल है। ऐसे में भारतीय सैन्य बल इन्हें मार गिराने के लिए ड्रोन की भी मदद ले रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर स्थित चतरगला के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों ने एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया। इसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गए। उन्होंने बताया कि दूसरी ओर कठुआ जिले के सैदा सुखल गांव में मंगलवार देर रात लगभग तीन बजे गांव में छिपे एक आतंकवादी की ओर से की गई गोलीबारी में सीआरपीएफ के जवान कबीर दास गंभीर रूप से घायल हो गए। जवान को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। लश्कर ए तैयबा के यह आतंकी कितनी तैयारी के साथ पाकिस्तान से आए हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इन आतंकियों ने डीआईजी और एसएसपी की गाड़ियों पर आज गोलियों की बौछार कर दी। गनीमत यह रही कि दोनों ही अधिकारी इस हमले में किसी तरह से बचने में कामयाब रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here