कनाडा में 24 वर्षीय भारतीय छात्र पर कार लुटेरों ने किया हमला

0
396


टोरंटो। कनाडा में फूड डिलीवरी पार्टनर के रूप में काम करने वाले एक 24 साल के भारतीय छात्र पर कार चोरों ने जानलेवा हमला करके उसकी हत्या कर दी। मीडिया की खबरों के मुताबिक गुरविंदर नाथ 9 जुलाई को स्थानीय समय के रात करीब 2 बजे मिसिसॉगा के ब्रिटानिया और क्रेडिटव्यू रोड पर पिज्जा डिलीवरी कर रहे थे, तभी अज्ञात संदिग्धों ने उन पर हमला किया और उनकी कार को लूटने की कोशिश की। पुलिस ने हमले से पहले दिए गए पिज्जा ऑर्डर की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग हासिल की है। पुलिस ने बताया कि गुरविंदर नाथ के पहुंचने के बाद उन पर ‘हिंसक हमला’ किया गया और एक संदिग्ध ने उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। संदिग्धों ने गुरविंदर नाथ की कार को लूट लिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से भाग गए। उनको अस्पताल ले जाया गया, जहां 14 जुलाई को नाथ को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने कार की फोरेंसिक जांच की है और ‘कई’ सबूत बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि नाथ और हमलावरों के बीच किसी रंजिश की जानकारी नहीं है। गुरविंदर नाथ का पार्थिव शरीर टोरंटो में भारतीय महावाणिज्य दूतावास की मदद से 27 जुलाई को भारत लाया जाएगा। टोरंटो में भारत के महावाणिज्यदूत सिद्धार्थ नाथ ने कहा कि गुरविंदर नाथ की मौत एक दिल को दहलाने वाला नुकसान है।
गुरविंदर नाथ जुलाई 2021 में भारत से कनाडा पहुंचे थे और उनकी अपना खुद का व्यवसाय खोलने की योजना थी। शनिवार को मिसिसॉगा में नाथ के लिए कैंडल लाइट मार्च में 200 से अधिक लोग एकत्र हुए। इस मौके पर लोगों ने कहा कि नाथ अपने परिवार की उम्मीदें लेकर कनाडा आए थे और अब उनका परिवार अपने तीन बेटों में से एक को खोने के गम से जूझ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here