नाबालिग से गैंगरेप के बाद भट्ठी में जिंदा जलाने के 2 दोषियों को फांसी की सजा

0
124


भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के कोटडी भट्टी कांड में कोर्ट ने दोषी करार दिए गए 2 लोगों को मृत्युदंड की सजा सुनाई है। राजस्थान के भीलवाड़ा में बहुचर्चित कोटड़ी भट्टी कांड को लेकर अदालत ने शनिवार को दोनों आरोपियों को दोषी करार दिया था। इनमें कालू और कान्हा दोनों सगे भाई हैं। इस विशेष मामले में सात अन्य आरोपियों को कोर्ट ने निर्दोष मानते हुए बरी किया था। नाबालिग लड़की को किडनैप करके उससे 3 बार बलात्कार किया। फिर उसे भट्टी में मुंह के बल डालकर जिंदा जला दिया। लाश पूरी तरह नहीं जली तो टुकड़े करके बोरी में भरकर नहर में फेंक दिया। नहर में एक जगह से खून निकलता देखकर पुलिस ने जांच कराई तो लाश के टुकड़ों से भरी बोरी मिली, जिसके अंदर लाश के टुकड़े मिले। इसके बाद खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ। गैंगरेप के बाद भट्टी में जलाने की यह घटना पिछले वर्ष अगस्त माह में कोटडी थाना क्षेत्र में घटित हुई थी। एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसे जिंदा ही भट्टी में फेंक दिया गया। मामला उजागर होने के बाद पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन हुए थे। यह वारदात 2 अगस्त 2023 को घटित हुई। इस हत्याकांड में नाबालिग पीड़ित बकरियां चराने घर से निकली थी। जब वह घर वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। लड़की के न मिलने पर परिवार ने आशंका जताई कि उसका अपहरण कर हत्या कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here