11 वर्ष पहले सौतेले भाई ने ही की थी भाई की हत्या, गिरफ्तार

0
433

उधमसिंहनगर। 11 साल पहले लापता हुए व्यक्ति की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके सौतेले भाई को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या जमीनी विवाद के चलते की गयी थी जबकि हत्यारोपी सौतेला भाई इन दिनों राजधानी दून के अधोईवाला क्षेत्र में रह रहा था।
एसएसपी उधमसिंहनगर मंजूनाथ टी सी द्वारा इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया गया कि 1 अगस्त 2011 को कृष्णा देवी पत्नी भौनू साहनी निवासी सुभाष कालोनी द्वारा कोतवाली रूद्रपुर में तहरीर देकर अपने पति की गुमशुदगी दर्ज करवायी गयी थी। बताया कि तत्कालीन विवेचक द्वारा काफी प्रयासों के बाद भी जब उक्त गुमशुदा व्यक्ति का पता नहीं चल सका तो उन्होने न्यायालय में साक्ष्य के अभाव में अन्तिम रिपोर्ट लगा दी। इस बीच वादिनी द्वारा अपने पति की गुमशुदगी मामले में अपने सौतेले देवर छुटकन साहनी पर शक जताया गया जो कि रूद्रपुर से बिहार चला गया और बिहार से भी अपने परिवार सहित कहीं चला गया था। जबकि पीड़ित महिला मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने से संतुष्ट न होने पर एक बार फिर पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा मामले को रिओपन करवाया गया। इस बार जब विवेचक द्वारा पीड़ित महिला से फिर पूछताछ की गयी तो उसने अपने सौतेले देवर छुटकन साहनी पर ही अपने पति की गुमशुदगी का शक जताया गया। इस बीच जांच में सामने आया कि 11 वर्ष पहले लापता हुए व्यक्ति का लापता होने से कुछ दिन पूर्व अपने सौतेले भाई छुटकन साहनी से जमीनी विवाद को झगड़ा हुआ था। इस बीच पुलिस को पता चला कि छुटकन साहनी इन दिनों राजधानी देहरादून के अधोईवाला स्थित चूना भट्टा में अपने परिवार सहित रह रहा है। जब पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की तो उसे पता चल गया कि पुलिस को भी भौनू साहनी की हत्या का पता चल चुका है और वह अपनी भाभी से माफी मांगने रूद्रपुर पहुंच गया। जिसे पुलिस ने रूद्रपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी सौतेले भाई छुटकन साहनी ने बताया कि उसने 23 अगस्त 2011 को अपने सौतेले भाई भौनू साहनी की हत्या पत्थरों से कुचलकर कर दी थी और उसका शव नाले में फैंक दिया था। जांच में यह भी सामने आया कि 11 वर्ष पहले उक्त नाले से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था। बहरहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here