सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में 1 आतंकी ढेर,1 जवान भी घायल

0
35


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कोवुत में बुधवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबालों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना का एक नॉन कमीशन ऑफिसर भी घायल हो गया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है। इंडियन आर्मी की चिनार कॉर्प्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी शेयर की। चिनार कॉर्प्स ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘कुपवाड़ा के कोवुत क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा 23 जुलाई 24 तक एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। 24 जुलाई को, संदिग्ध गतिविधि देखी गई।” पोस्ट में आगे बताया गया, ‘इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन देखकर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। इस गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया और एक एनसीओ घायल हो गया। ऑपरेशन जारी है। इससे अलावा कुपवाड़ा जिले के लोलाब इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। सुरक्षाबलों को कुपवाड़ा के लोलाब में त्रिमुखा टॉप के पास आतंकवादियों की उपस्थिति की जानकारी मिली जिसके बाद अभियान शुरू किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here