दून से लखनऊ के बीच दौड़ी वंदे भारत

0
189
Dehradun: Uttarakhand Governor Lt. General Gurmit Singh (retd) with Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh Dhami during Prime Minister Narendra Modi flags off the inaugural run of the Lucknow-Dehradun Vande Bharat Express train, via a video conference from Ahmedabad,at the Dehradun Railway Station,Tuesday, March 12 , 2023. (Photo by Rahul Grover)
  • पीएम मोदी की सौगात, धामी ने जताया आभार

देहरादून/अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज देश के रेलवे नेटवर्क को बढ़ाते हुए 10 और नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। अहमदाबाद में आयोजित कार्यक्रम से पीएम मोदी द्वारा वर्चुअली भाग लिया गया। जिसमें देहरादून से सीएम धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी जुड़े। आज जिन 10 ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दिखाई है उनमें एक ट्रेन उत्तराखंड को भी मिली है।
दून से लखनऊ के बीच आज से शुरू की गई इस वंदे भारत ट्रेन के संचालन से अब उत्तराखंड से लखनऊ और अयोध्या जाने वाले यात्रियों का सफर अत्यंत ही आसान और सुविधाजनक हो जाएगा। वंदे भारत ट्रेन से अब लखनऊ और दून के बीच सफर सिर्फ 8 घंटे में तय किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दून से लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड का विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में अत्यंत ही तेजी से कनेक्टिविटी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं है जब पहाड़ में भी हाई स्पीड ट्रेन दौड़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से कई नई ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा चुका है। लाल कुआं से अमृतसर और काठगोदाम से दिल्ली के लिए ट्रेन शुरू होने के बाद अब वंदे भारत की शुरुआत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब आवागमन के संसाधन तेजी से विकसित हो रहे हैं। राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों तक हवाई सेवाओं की शुरुआत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड से जो लगाव है वह जग जाहिर है। उत्तराखंड की किसी भी जरूरत को सिर्फ एक बार कहने पर प्रधानमंत्री उसे पूरा कर देते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और विश्व भर में देश की प्रतिष्ठा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के काम से प्रभावित होकर लोग भाजपा के साथ आ रहे हैं और उन्हें एक बार फिर तीसरी बार पीएम बनाने जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here