उत्तराखंड 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू

0
860

देहरादून। उत्तराखंड मे आज से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड विघालयी शिक्षा परिषद द्वारा पूर्व में ही 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी थी। जो 28 मार्च से 19 अपै्रल 2022 तक चलेंगी।
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं की परीक्षा के लिए 1,29,785 छात्र—छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमे रेगुलर छात्रों की संख्या 1,27,414 और प्राइवेट छात्रों की संख्या 2371 है। वहीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 1,13,170 छात्र—छात्राओंं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसमें 1,10,204 छात्र—छात्राएं रेगुलर और 2966 प्राइवेट हैं।
उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए 1333 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इसमें 191 संवेदनशील और 18 अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। महानिदेशक शिक्षा बंशीधर तिवारी ने छात्र—छात्राओं से कहा है कि कृपया शांत चित्त और स्थिरता के साथ ये परीक्षा दें और इसमें सफलता प्राप्त करें। परीक्षा में आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें। आप लोगों की सफलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here