लिफ्ट के बहाने लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार

0
58


हरिद्वार। गोली चलाकर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटे गये तीन दुपहिया वाहन और लूट में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया हैै। आरोपी लिफ्ट मांगने के बहाने लूट की घटनाओं को ंअजंाम दिया करते थे।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि बीती 5 जून को सलमान निवासी झबरेड़ा ने कोतवाली मंगलौर में तहरीर देकर बताया गया था कि जब वह अपनी स्कूटी से मंगलौर से भगवानपुर जाने वाले मार्ग पर जा रहा था तो एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी जब वह रूके तो अचानक कुछ अन्य लोेग भी वहंा आ पहुंचे और उनके द्वारा उनकी स्कूटी व अन्य सामान लूट लिया गया। बताया कि लूट के दौरान बदमाशों ने उन पर फॅायर भी झोंका गया था। बहरहाल पुलिस ने मामले में मुुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गयी।
एसपी देहात ने बताया कि 5 जून को ही इस तरह की एक और लूट की घटना बदमाशों द्वारा अंजाम दी गयी थी। जिसमें डिलीवरी बॉय का काम कर रहे दीपक कुमार निवासी देवबंद से ऑर्डर डिलीवर करते समय मोबाइल तथा अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज नहर पटरी पर आसफनगर के निकट लूटे गये थे। लगातार घट रही लूट की घटनाओं के खुलासे हेतू एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिन्होने सीसी कैमरे खंगालने के साथ ही अन्य तरीको ंसे बदमाशों की खोजबीन जारी रखी। जिसका परिणाम सामने आया तथा पुलिस ने दो संदिग्धों को ताशीपुर मंगलौर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम आस मोहम्मद उर्फ आशु पुत्र इस्तकार एवं सलमान उर्फ लाला पुत्र सलाम बताया। साथ ही क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं को स्वीकार किया। बहरहाल पुलिस ने उनके पास से तीन बाइक, लूट में प्रयुक्त तमंचा तथा अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here