हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0
76


देहरादून। चारधाम यात्रा हेतू हेली सेवा के नाम पर उत्तराखण्ड सहित पूरे भारत में ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए एसटीएफ द्वारा बिहार से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से ठगी में प्रयुक्त कई मोबाइल व सिम भी बरामद किये गये है। मामले में गैंग के सरगना सहित अन्य लोग फरार है जिनकी तलाश जारी है।
वर्तमान समय में उत्तराखण्ड राज्य में चारधाम यात्रा प्रचलित है, जिस कारण विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं द्वारा श्री केदानाथ धाम दर्शन हेतु हैलीकॉप्टर सेवा प्राप्त करने हेतु ऑनलाईन टिकट बुक करवाये जा रहे है। साईबर अपराधियों द्वारा भी साईबर अपराध करने हेतु समय के साथ—साथ धोखाधड़ी करने हेतु नये—नये तरीके अपनायें जाते रहे हैं व चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा ऑनलाईन टिकट बुकिंग के नाम पर भी देश के विभिन्न राज्यों से हैली सेवा टिकट ऑनलाईन बुक करवाने वालों के साथ भी साईबर ठगी की जा रही है।
उत्तराखण्ड के साथ—साथ विभिन्न राज्यों से पीड़ितों द्वारा हैली सेवा बुकिंग के नाम पर उनके साथ हुयी धोखाधड़ी के संबंध में ई—मेल प्राप्त हुयी, जिसके आधार पर एसटीएफ उत्तराखण्ड द्वारा साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
एसटीएफ द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयासों से साक्ष्य एकत्रित करते हुये इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया व विवेचना के दौरान हैली सेवा के नाम पर देश भर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को बिहार के जिला शेखपुरा से गिरफ्तार किया गया है, जिनके द्वारा विभिन्न फर्जी वेबसाईट्स बनाकर, मोबाईल नम्बरों, मोबाईल हैण्डसैटों व बैंक खातों का प्रयोग कर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। एसटीएफ द्वारा उनके पास से ठगी में प्रयुक्त कई मोबाइल व सिम भी बरामद किये गये है।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आयीं 35 ऑनलाईन हैली सेवा टिकट बुकिंग करने हेतु साईबर ठगों द्वारा प्रयोग की जा रहीं फर्जी वेबसाईट्स को बंद करवाया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सन्नी राज पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार व बॉबी रविदास पुत्र उमेश दास निवासी ग्राम मोहब्बतपुर, पोस्ट पन्हेसा, थाना शेखोपुर सराय, जनपद शेखपुरा, बिहार बताया। मामले में गैंग के सरगना सहित अन्य सदस्य फरार है जिनकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here