इस बार सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी भाजपाः भट्ट

0
2227
  • लोकसभा चुनाव की सभी तैयारी पूर्ण
  • मार्च तक के सभी कार्यक्रम तय किए गए
  • बूथ और पन्ना प्रमुखों को बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ का कहना है कि भाजपा इस बार लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाली है उनका कहना है कि यह जीत इतनी बड़ी जीत होगी कि विपक्ष इसे कभी भुला नहीं सकेगा।
लोकसभा चुनाव की तैयारी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में जब उन्होंने कहा कि यह जीत इतनी बड़ी होगी कि विपक्ष इसे सबसे बड़ी हार के रूप में हमेशा याद रखेगा तो उनसे पूछा गया कि यह जीत किस मायने में सबसे बड़ी जीत होगी तो उन्होंने कहा कि पिछले दो चुनावों में भाजपा ने उत्तराखंड की सभी पांच की पांच सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बार वह न सिर्फ जीत की हैट्रिक लगाएगें बल्कि उसका मतदान प्रतिशत भी रिकॉर्ड ऊंचा रहने वाला है। महेंद्र भटृ का जोश इस कदर हाई था कि वह उत्तराखंड को इस बार देश भर में प्रथम स्थान पर रहने का दावा करते दिखे।
जब उनसे पूछा गया कि वह किस आधार पर इतनी बड़ी जीत का दावा कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह सरकार के काम और संगठन की चुनावी तैयारी के आधार पर दावा कर सकते हैं कि इस बार की जीत सबसे बड़ी जीत रहने वाली है। उनका कहना था कि हमने चुनाव से महीनों पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर ली है। उनका कहना है कि भाजपा अपने सांसदों से लेकर मंत्रियों और कार्यकर्ताओं तक को उनकी जिम्मेदारी सौंप चुकी है। सभी मोचन को यह बताया जा चुका है कि उन्हें कब क्या करना है। हमने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को मार्च तक के प्रोग्राम दिए जा चुके हैं महिलाओं और युवाओं को हर गांव और हर घर जाने तथा सरकार की नीतियों को समझाने का काम करना है।
उन्होंने कहा कि हमारा सबसे अधिक फोकस अपने बूथ और पन्ना प्रमुखों पर है। सभी बूथों के लिए 11—11 यूथ की टीम बना दी गई है इसके साथ ही पन्ना प्रमुखों की नियुक्तियों का काम भी 70 फीसदी से अधिक पूरा कर लिया गया है। इस बार सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि ऐतिहासिक रिकॉर्ड जीत को ध्यान में रखकर तैयारी की गई है। सांसदों से लेकर राज्य के मंत्री और विधायक सभी को अपनी जिम्मेदारी पता है और सभी एकजुट होकर अपने काम में लगे हुए हैं। हम सभी पांच सीटें सिर्फ जीतेंगे ही नहीं बल्कि रिकार्ड मतदान प्रतिशत के साथ जीतेंगे। उनका कहना है कि हम सभी तैयारी पूरी कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here