ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ की चोरी

0
345


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपये की चोरी हो गई है। दिल्ली के भोगल इलाके में एक गहने की दुकान से करीब 20-25 करोड़ रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। ज्वेलरी के शोरुम में सेंध लगाकर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया है। बीती रात चोर इस शोरूम में छत काटकर घुसे और सेंध लगाकर स्ट्रांग रूम तक पहुंचने में कामयाब रहे। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने बताया है कि उन्होंने रविवार को दुकान बंद करने के बाद आज मंगलवार 25 सितंबर को खोली तो पता चला कि चोरी हो गया है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें छत कटी हुई दिख रही है। हालांकि इस घटना का अबतक कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है, जिसके आधार पर चोरों की पहचान की जा सके।
घटना सोमवार आधी रात के बाद की है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है। शोरूम मालिक ने बताया कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये के गहने थे, जो सब चोरी हो गए हैं। दिल्ली के जंगपुरा के इलाके में सोमवार को मार्केट बंद रहता है। इसलिए दो दिन शोरूम बंद था और मंगलवार को खुला। मालिक ने कहा कि दुकान का पैनल टूटा हुआ देखकर उन्हें शक हुआ। जब उन्होंने दुकान का शटर खोला तो यह देखकर हैरान रह गए कि दुकान से सारे हीरे और सोने के आभूषण लूट लिए गए थे। ज्वेलरी शोरुम के मालिक संजीव जैन ने कहा कि, ”हमने रविवार को दुकान बंद की और सोमवार की छुट्टी के बाद जब मंगलवार को दुकान खोली तो हमने देखा कि पूरी दुकान में धूल थी और स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार में एक छेद था…। हमें लगता है कि चोरों ने सब कुछ लूट लिया है… लगभग 20-25 करोड़ रुपये के आभूषण थे, वे छत से दाखिल हुए। सीसीटीवी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस शोरूम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है।
ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की चोरी के इस मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here