रिश्वतखोर डीआईजी की मुश्किले नहीं हो रही है कम!

0
25
  • ऑफिस में ली पांच लाख की घूस वहीं घर में मिले 5 करोड़ कैश


चंडीगढ़। पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण भुल्लर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है। ऑफिस में पांच लाख रुपये घूस लेते समय सीबीआई के हत्थे चढ़े भुल्लर के घर से पांच करोड़ से ज्यादा कैश, 1.5 किलो सोना, 22 लग्जरी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी की चाबियां, विदेशी शराब, और कई हथियार मिले थे। जांच में पता चला है कि उनकी कई संपत्तियां चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और हिमाचल के सोलन में निवेश के रूप में सामने आ रही हैं। जिससे उनकी मुश्किले बढ़ने लगी है।
विदित हो कि 11 अक्टूबर को मंडी गोबिंदगढ़ के कारोबारी आकाश बत्ता ने सीबीआई के चंडीगढ़ कार्यालय में शिकायत देकर बताया गया था कि डीआईजी भुल्लर ने उनके खिलाफ दर्ज एक पुराने मुकदमे को निपटाने के लिए आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी है। साथ ही , उन्होंने हर महीने सेवा—पानी के नाम पर पांच लाख रुपये की स्थायी रिश्वत की मांग भी रखी है। उन्होने जब रकम देने से इन्कार किया तो वह उन्हे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। इस पर तंग आकर उन्होने सीबीआई से संपर्क किया। सीबीआई ने तुरंत ट्रैप ऑपरेशन की योजना बनाई और आरोपी अधिकारी की हर गतिविधि पर नजर रखी गयी। 11 अक्टूबर को व्यापारी और भुल्लर के बीच हुई व्हाट्सएप कॉल को सीबीआई ने रिकॉर्ड किया। यह बातचीत रिश्वत की डील का पुख्ता सबूत बनी।
जिसके बाद सीबीआई ने व्यापारी को रिश्वत की पहली किश्त देने को कहा गया। जैसे ही 8 लाख रुपये में से 5 लाख रुपये डीआईजी के बिचौलिये कृष्णु को सौंपे गए, सीबीआई की टीम ने मोहाली में डीआईजी भुल्लर के दफ्तर पर धावा बोला और उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद चंडीगढ़, रोपड़ और मोहाली स्थित भुल्लर के ठिकानों पर छापेमारी की गई। जहंा सीबीआई को तलाशी में करीब 5 करोड़ कैश, 1.5 किलो सोना—हीरे के जेवरात, 22 लग्जरी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी जैसी गाड़ियों की चाबियां, महंगी विदेशी शराब की 40 लीटर बोतलें, एक डबल बैरल गन, पिस्टल, रिवॉल्वर, एयरगन और गोला—बारूद, कई संपत्तियों के दस्तावेज और लॉकर की चाबियां भी बरामद हुई। जबकि दलाल कृष्णु के पास से भी 21 लाख कैश बरामद हुआ। सीबीआई ने आज दोनो को न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here