नन्दा धाम में भण्डारे के साथ हुआ कथा का विराम

0
226
  • प्रसिद्ध लोक गायिका पूनम सती के भजनों पर झूमे लोग
  • सूदूर क्षेत्र से लोगों नें आकर कथा का श्रवण किया

देहरादून। ज्योतिष्पीठ बद्रिकाश्रम व्यासपीठालंकृत आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने नंन्दाधाम नथनपुर में कथा के माध्यम से गौ गंगा गौरी रक्षा का सन्देश देते कहा कि हमारा मन
वह मन और इंद्रियों से परे, निर्मल, विनाशरहित, निर्विकार, सीमारहित और सुख की राशि है। वेद ऐसा गाते हैं कि वही तू है, (तत्वमसि), जल और जल की लहर की भाँति उसमें और तुझमें कोई भेद नहीं है
ईश्वर न तो दूर है और न अत्यंत दुर्लभ ही है, बोध स्वरूप एकरस अपना आत्मा ही परमेश्वर है, नाम और रूप विभिन्न दिखते हैं, आचार्य ममगांई जी कहते हैं
धर्म को जानने वाला दुर्लभ होता है, उसे श्रेष्ठ तरीक़े से बताने वाला उससे भी दुर्लभ, श्रद्धा से सुनने वाला उससे दुर्लभ, और धर्म का आचरण करने वाला सुबुद्धिमान् सबसे दुर्लभ है, भगवान् व्यवस्था नहीं जीवन की अवस्था देखते हैं, वो व्याकुलता देखते हैं, भगवान् के लिये तड़प होनी चाहिए।
महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनें सम्बोधन में संसार तब सुखी जब हम मर्यादित होगें। ग्रामीण पर्वतीय विकास उत्थान समिति ने संस्कृतिक कार्यक के कृष्ण झांकियों ने सबका मन मोह लिया वहीं प्रसिद्ध लक गायिका पूनम सती के भजनों पर पाण्डाल झूम पड़ा संजीव पंत ने संचालन किया ममता पंत चिराग पंत नन्दा देवी की
अध्यक्षा मा दीपा मुंडेपी पण्डित जटा शंकर तिवारी उपाध्यक्ष प्रेम तनेजा सचिव महावीर रावत रायपुर क्षेत्र के पार्षद नरेश रावत सर्वेश्वरी देवी प्रभा जुयाल प्रसन्ना पार्षद जगदीश सेमवाल लखेड़ा सुधीर मुंडेपी सुमन सकलानी तनुजा जुयाल विकाश जुयाल मनोहर लाल जुयाल प्रेदश सचिव शान्ति रावत विना तनेजा डॉक्टर तृप्ति जुयाल सेमवाल सुरेंद्र मुंडेपी आशीष सेमवाल जे पी सेमवाल सेमवाल वरिष्ठ पत्रकार दिपक कैन्तुरा जी आचार्य अनिल नौटियाल क्राग्रस कै वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह राणा राजेन्द्र सेमवाल आचार्य प्रदीप नौटियाल सुरेश जोशी आदि भक्त गण भारी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here