मंदिर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने वाले को मिली 30 साल की सजा

0
151


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के एक मंदिर में 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी की दोषसिद्धि को बरकरार रखते हुए उसे 30 साल कैद की सजा सुनाई। मंदिर में दुष्कर्म की यह घटना 2018 में हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस कृत्य को ‘बर्बर’ और जंगली जैसा व्यवहार करार दिया। पीड़ित बच्ची की रिश्तेदार ने नाबालिग को अगवा कर उससे दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह अपराध किए जाने के समय आरोपी की उम्र 40 वर्ष थी। दोषी, बच्ची को एक मंदिर में ले गया था, जहां उसने इस अपराध को अंजाम दिया। आरोपी के दोषी पाये जाने के बाद निचली अदालत ने उसे भारतीय दंड संहिता की धारा 376बी (12 साल से कम उम्र की बच्ची से दुष्कर्म) के तहत मौत की सजा सुनाई थी, लेकिन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने दोषी की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया था। सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश सीटी रविकुमार और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने याचिकाकर्ता की मौजूदा उम्र और पहले से ही कारावास में रहने की बात को संज्ञान में लिया। अदालत ने उसकी सजा में बदलाव करते हुए दोषी पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि किसी भी मंदिर में जाने से पीड़िता को इस दुर्भाग्यपूर्ण, बर्बर घटना की बुरी याद परेशान कर सकती है और उसके भावी विवाहित जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here