हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य स्थापना की रजत जयंती पर आयोजित कार्यव्रQम में कहा कि प्रदेश निरन्तर प्रगति एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
आज यहां उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद एवं प्रदेशवासियों बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री के निर्देशन में पूरे प्रदेश एवं जनपद में रजत जंयती उत्सव सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें जनपद मुख्यालय में ही नही ब्लॉक मुख्यालय एवं तहसील मुख्यालय में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये। जिसमें स्वास्थय कैंप, स्वच्छता कार्यक्रम और स्कूलों छात्र—छात्राओं के द्वारा निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, कृर्षि सम्मेलनों, खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया इसके साथ ही उत्तराखण्ड लोक कला एवं संस्कृति पर कार्यक्रम आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश निरन्तर प्रगति एवं उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा हैं तथा इन 25 सालों में उत्तराखण्ड राज्य ने कई उपलब्धियां हासिल की है। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि उत्तराखण्ड रजत जंयती के शुभअवसर पर देश की राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री उत्तराखण्ड में आये है तथा उनका अर्शीवाद हम सभी को मिला है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विजन 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में सभी आमजन का योगदान जरूरी है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से भी अपेक्षा की है कि वह जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे वह अपने कार्याे के दायित्वों का निर्वाहन निष्ठा एवं ईमानदारी से करें। विकसित जनपद एवं प्रदेश बनाने में अपना शतप्रतिशत योगदान दें। इस अवसर पर उन्होंने ने सभी कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों एवं स्कूलों के छात्र—छात्राओं का आभार व्यक्त किया है कि जिन्होंने रजत जंयती महोत्सव कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करतें हुए सभी कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित किए गये है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने जनपद वासियों को उत्तराखण्ड के 25 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकानाएँ दी। उन्होंने कहा कि राज्य ने 25 वर्षों में कई महत्वपूर्ण कार्य किए है तथा राज्य प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई पैमाने में राज्य ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि हिमालय राज्य होने के बावजूद भी बेहत्तर स्थिति से कार्य कर रहा है तथा सभी के सहयोग से राज्य प्रगति एवं विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं सिविल जज सिमरनजीत कौर ने प्रदेश के प्रत्येक नागरीक को उचित न्याय मिले इसके लिए विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोंगों को विधिक जानकारी निःशुल्क उपलब्ध करायी जाती है। आज राष्ट्रीय विधिक सेवा के अवसर पर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर लोंगों को स्टॉल के माध्यम से कानूनी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। यूसीसी में शत—प्रतिशत विवाह पंजीकृत कराने के लिए ग्राम प्रधान गंगदासपुर प्रियंका रानी, ग्राम प्रधान गाजीवाली देवेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान टिहरी भागीरथी नगर पार्वती देवी तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, काजल, विनीत कुमार, प्रदीप तोमर, नवीन कुमार, अजय चौहान, कुल्दीप चौहान आदि को प्रशस्ति पत्र मिला। कन्या पाठशाला गणेशपुर की छात्रा वर्णनिका आर्य ने इंटरमीडियट परिक्षा में 95 प्रतिशत अंक लाने पर तथा आदर्श इंटर कॉलेज मानकपुरआदमपुर लाखन शर्मा ने इंटरमीडियट परिक्षा में 98 प्रतिशत अंक लाने पर तथा सरस्वती विघामंदिर इंटर कॉलेज मायापुर दीक्षा चौधरी हाईस्कूल परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक लाने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।





