एंबुलेस व ट्रक की टक्कर में शिक्षिका व उनके पुत्र की मौत, चार घायल

0
616

उधमसिंहनगर। रुद्रपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग—74 पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे ने बरेली के अस्पताल में दम तोड़ दिया है। दुर्घटना में मृतका के पति, एंबुलेंस चालक सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को भोजीपुरा बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम हरदुआ किफायततुल्ला थाना नवाबगंज बरेली निवासी 42 वर्षीया मधुलिका गंगवार अल्मोड़ा जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जैंती में गणित की प्रवक्ता थीं। वह परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती थीं। उनका 12 वर्षीय बेटा देबांश हल्द्वानी के एक स्कूल में पांचवीं का छात्र था।
बताया जा रहा है कि एक पखवाड़े पहले मधुलिका एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उनका एसटीएच हल्द्वानी और राममूर्ति अस्पताल में इलाज हुआ था। लेकिन परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हिमालय इंस्टीट्यूट देहरादून ले गए। इलाज के बाद हालत बेहतर होने पर बीती रात मधुलिका अपने पति दिनेश गंगवार, बेटे देवांश और भतीजों विकास व मोहित के साथ एंबुलेंस से घर लौट रही थीं। एंबुलेंस को प्रदीप नामक व्यक्ति चला रहा था। बताया जा रहा है कि दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहननगर के पास उनकी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। दुर्घटना में वाहन में सवार मधुलिका की मौके पर ही मौत हो गयी। मधुलिका के रिश्तेदार जीपी गंगवार ने बताया कि राममूर्ति अस्पताल में उनके बेटे देवांश की भी मौत हो गई है। सीओ पंतनगर ओमप्रकाश ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है। साथ ही दोनो शवों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here