होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का खुलासा

0
62

होटल मालिक सहित कई लोग गिरफ्तार

उधमसिंहनगर। पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने होटल में चल रहे सेक्स रैकेट का भड़ाफोड़ करते हुए होटल मालिक सहित कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। छापेमारी के दौरान एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में भी पकड़े गए है। वहीं पुलिस को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुईं है।
जानकारी के अनुसार बीते कुछ दिनों पूर्व से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को काशीपुर के एक होटल में गलत काम होने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर से एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी जीतो काम्बोज के नेतृत्व में एक टीम काशीपुर भेजी गई। टीम ने काशीपुर के आवास विकास मोड़ इलाके में स्थित होटल में छापा मारा तो वहां हड़कंप मच गया। छापेमारी के दौरान टीम ने एक युवक और युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। इसके अलावा वहां से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई। पुलिस व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने होटल को मालिक को गिरफ्तार कर कई महिलाओं और युवतियों का रेस्क्यू किया। इसके अलावा पुलिस ने कुछ अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मामले की अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here