नशा तस्करों पर एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही : एक करोड़ से अधिक की चल—अचल सम्पत्ति सीज

0
175

देहरादून। नशा तस्करों पर वित्तीय प्रहार करते हुए करते हुए एसटीएफ द्वारा उनकी नशा तस्करी से अर्जित की गयी एक करोड़ से अधिक की चल अचल सम्पत्ति सीज की गयी है।
एसटीएफ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीती 16 जून को एसटीएफ द्वारा थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार में 2 नशा तस्करों शहजाद खान पुत्र वैदियार खान निवासी विहारकलां थाना इज्जतनगर जनपद बरेली यूपी व शराफत अली पुत्र फईम निवासी कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर जनपद देहरादून को गिरफ्तार किया गया था। जिनके कब्जे से 300 ग्राम स्मैक बरामद की गयी थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों द्वारा बताया गया कि मादक पदार्थों की तस्करी में काफी मुनाफा होता है इसलिए वह मिलकर कुंजाग्राण्ट थाना विकासनगर क्षेत्र में स्मैक बेचने का काम साथ मिलकर कर रहे थे। एसटीएफ को नशे के कारोबार में लिप्त दो अन्य लोगों सलमान पुत्र आबिद निवासी कुंजाग्राट विकासनगर व शहादत खान पुत्र तैयब खान निवासी बरेली की भी जानकारी मिली। जिन्हे अथक प्रयास के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ द्वारा जब इनकी फाइनेंसियल जांच की गयी तो आरोपी सलमान खान व शराफत अली तथा उसके परिजनों के बैंक खातों की डिटेल से पता चला कि शराफत अली के खातों में भिन्न—भिन्न लोगों के द्वारा विगत एक वर्ष में लाखों रूपये जमा कराया गया है। शराफत की मां साउदा व भाई रिकाकत ने पूछताछ में बताया कि उनके नाम से भी बैंक खाते खोल रखे है जिनमें शराफत अली लोगों से तस्करी से प्राप्त रूपये जमा करवाता था। उक्त खातों की डिटेल खंगाली गई तो उनमें भी लाखों का लेनदेन होना पाया गया। जिस पर एसटीएफ द्वारा उनकी अवैध सम्पत्ति की जानकारी निकालते हुए सलमान, शराफत व उनके परिजनों द्वारा इस अवैध व्यापार से 1 करोड़ से अधिक अर्जित की गयी अवैध चल व अचल सम्पत्ति को सीज कर हुए उन सभी के बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही आरोपियों के चार प्लाट जिनकी कीमत 92 लाख व दो वाहन जिनकी कीमत 11 लाख रूपये बतायी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here