रिटायर होकर लौटने वाले हर फौजी को सरकारी नौकरी देंगेः केजरीवाल

0
596

शहीद फौजियों के परिवारों को एक करोड़ सम्मान राशि
24 घंटे और फ्री बिजली देने का वायदा किया

देहरादून। हमें काम करना आता है, हमें राजनीति करनी नहीं आती है। आप ने भाजपा और कांग्रेस को दस—दस साल राज करने का मौका दिया है एक मौका इस बार आप को भी देकर देख लो, भाजपा और कांग्रेस को भूल जाओगे।
यह बात आज आप के संयोजक व संस्थापक सदस्य तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दून के परेड ग्राउंड में आयोजित नव परिवर्तन सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आज इस जनसभा में अपना पूरा फोकस फौजी मतदाताओं पर केंद्रित रखते हुए उनके लिए कई बड़ी घोषणाएं करते हुए कहा कि अगर उत्तराखंड में उनकी सरकार बनती है तो फौज से रिटायर होकर लौटने वालों फौजी को सरकारी नौकरी दी जाएगी तथा हर शहीद परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड देश को सबसे अधिक फौजी देने वाला राज्य है यह प्रदेश देशभक्तों, वीरों और शहीदों का राज्य है। उन्होंने कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने कभी उन्हें वह सम्मान नहीं दिया जो उन्हें मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हम इन सैनिक परिवारों को वह सम्मान देंगे जिसके वे हकदार हैं। उन्होंने कहा कि 35—36 साल की उम्र में फौज से रिटायर होकर जब एक फौजी लौटता है तो उसके पास देशभक्ति के साथ अनुशासन व काम का लंबा अनुभव होता है। इसलिए हमने तय किया है कि फौज से रिटायर होकर आने वाले फौजियों को आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सरकारी नौकरी दी जाएगी जिससे उनके ज्ञान विज्ञान का लाभ प्रदेश के विकास में किया जा सके। उन्होंने शहीदों के परिवारों को एक करोड़ सम्मान राशि देने की घोषणा भी की।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली दी है उनके जीरो बिल आते हैं अगर आपको भी 24 घंटे बिजली व जीरो बिल चाहिए तो आप की सरकार बनवाएं। उन्होंने राज्य के बेरोजगारों से कहा कि भाजपा व कांग्रेस ने आपको २० साल में नौकरी नहीं दी मैं आपको नौकरी दूंगा और जब तक नौकरी नहीं दे पाऊंगा 5000 रूपये की सहायता राशि हर बेरोजगार को दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी को 5000 यूनिट बिजली फ्री मिल सकती है मंत्रियों को 4000 यूनिट फ्री बिजली मिलती है लेकिन मैं जब आम आदमी को फ्री बिजली देने की बात करता हूं तो नेता कहते हैं कि कहां से दोगे? उन्होंने कहा कि भगवान ने यह फार्मूला सिर्फ मुझे दिया है इसे मैं ही कर सकता हूं और कोई भी नहीं कर सकता बाकी तो सब नकलची हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here