पूरे राज्य में बारिश का रेड अलर्ट

0
409

कई जिलों में भारी से भी भारी बारिश की चेतावनी
नदी—नाले उफान पर लोगों को दूर रहने की सलाह

देहरादून। उत्तराखंड में मानसून का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 48 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राज्य के कुछ जनपदों में भारी से भी बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य के मुख्य सचिव ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
उत्तराखंड राज्य में बीती रात से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। भूस्खलन से सड़कें बाधित हो रही है वही नदी—नाले—खाले उफान पर हैं लेकिन आज मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। राज्य के कुछ जिलों जिनमें पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ शामिल है जिनमें भारी से भी अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं राजधानी दून सहित उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार व टिहरी में भी भारी बारिश होने की संभावना बताई गई है। इस चेतावनी के बाद मुख्य सचिव द्वारा सभी जिलाधिकारियों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात से नैनीताल और हल्द्वानी में भारी बारिश होने की खबर है जिसके कारण नगर क्षेत्र में भारी जलभराव से जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है। मोरना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है तथा लोगों से नदियों से दूर रहने को कहा गया है। उधर बीती रात सक उत्तरकाशी में भी भारी बारिश होने की खबर है। पहाड़ पर भारी बारिश के कारण भागीरथी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि सभी घाट जलमग्न हो गए हैं। चमोली से प्राप्त समाचार के अनुसार जोशीमठ के पास भारी बारिश के कारण यात्रा को रोके जाने की खबर है यहंा हनुमान चटृी के पास बद्रीनाथ राजमार्ग पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया वहीं खचड़ा नाले में उफान आने के कारण यात्रियों को रोका गया है। उधर कोसी बैराज से 870 क्यूसेक पानी छोड़े जाने से निचले हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए है।। नदी किनारों बसे लोगों को लाउड स्पीकर के जरिए सर्तक किया जा रहा है। पिथौरागढ़ से प्राप्त समाचार के अनुसार खुर्जिया पुल के टूट जाने से यातायात बंद हो गया था। वहीं चम्पावत में भारी बारिश के कारण सरस्वती नदी का जल स्तर बढ़ने की खबर है। बागेश्वर में भारी बारिश के कारण 34 सड़कें बंद हो गयी है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
मौसम विभाग की चेतावनी के कारण आज नैनीताल और पौड़ी जनपद के स्कूलों को बंद रखा गया है। वहीं अगले 24 घंटों के लिए पूरे राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया तथा लोगों को नदियों से दूर रहने व बेवजह घर से न निकलने की चेतावनी दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here