प्रेमिका के साथ मिलकर किया डबल मर्डर, हुए गिरफ्तार

0
1045

देहरादून। युवक की गुमशुदगी की जांच में जुटी पुलिस टीम ने उसकी हत्या का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पुरूष द्वारा लगभग बीस दिन पहले अपनी पे्रमिका के साथ मिलकर अपनी दूसरी पत्नी की भी हत्या कर दी गयी थी।
डीआईजी/एस.एस.पी. जन्मेजय खण्डूरी ने बताया कि बीते 3 दिसम्बर को आलम पुत्र हनीफ निवासी पीठवाली गली द्वारा थाना सेलाकुई में अपने भांजे अरमान पुत्र मुन्नू की गुमशुदगी की तहरीर दी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि उनका भांजा अरमान 2 दिसम्बर को दोपहर दो बजे अपनी बाइक से कहीं गया था जो वापस नहीं लौटा है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान सामने आया कि 2 दिसम्बर को गुमशुदा अरमान का फोन टर्नर रोड के आस पास था जो वहीं बंद हुआ है। इस बीच पुलिस को पता चला कि उक्त नम्बर पर एक संदिग्ध से बात हुई है। उक्त व्यक्ति के विषय में छानबीन की गयी तो पुलिस को जानकारी मिली कि उसकी लोकेशन भी 2 दिसम्बर को टर्नर रोड पर थी। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मुशीर अली पुत्र रहमत अली निवासी लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश बताया। बताया कि वह पहले शंकरपुर सहसपुर में रहता था उसकी पत्नी सर्फूनिशा मानसिक रूप से कमजोर है तथा उसके तीन बच्चे है। बताया कि उसकी मुलाकात बबली बानो निवासी लखीमपुर से हुई तो उन्होने विवाह कर लिया। जिसके बाद हम सभी वहा मिलकर रहने लगे। बताया कि मेरे काम पर जाने के बाद कुछ दिनों से एक युवक अरमान जो प्रेशर कूकर ठीक कर ने का काम करता था मेरे घर आने जाने लगा। जिसके सम्बन्ध मेरी दूसरी पत्नी बबली बानों के साथ हो गये। बताया कि बबली के चलते मेरी पहली पत्नी भी अपने बच्चों सहित मायके चली गयी। बताया कि बबली बानों की दोस्ती किरण साहनी नाम की एक लड़की से थी जो बिन्दाल पुल निवासी थी। जिससे बाद में मैने भी दोस्ती कर ली, किरण साहनी को अरमान भी जानता था। बताया कि बाद में मैं अपना कमरा शकंरपुर से खाली कर टर्नर रोड आ गया और बबली बानों के साथ रहने लगा। बताया कि बाद में मैं किरन साहनी से प्यार करने लगा और किरन साहनी भी मुझे चाहने लगी। अरमान और बबली बानों के अवैध सम्बन्धों के चलते मैने किरण साहनी के साथ मिलकर बबली बानों की बीस दिन पहले हत्या कर दी थी और उसे अपनी टवेरा गाड़ी से हरिद्वार ले जाकर फेंक दिया गया।
बताया कि बबली की हत्या के बाद अरमान मुझसे व किरण से बबली के बारे में पूछताछ करने लगा। जिससे हम डर गये और अरमान को 2 दिसम्बर को टर्नर रोड बुलाकर उसकी भी ईंट मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद मैं उसका शव रायवाला फेंक आया। जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने अरमान का शव रायवाला क्षेत्र से बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्या में सहयोगी बनी उसकी प्रेमिका किरन साहनी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here