पीएम मोदी ने अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर में पत्थर पर लिखा ‘वसुधैव कुटुंबकम’

0
127


नई दिल्ली। अबू धाबी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूएई में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम ने मंदिर बनाने वाले कारीगरों से मुलाकात की। इसके बाद पीएम ने पत्थर पर ‘वसुधैव कुटुंबकम’ लिखा। पत्थर पर ‘वसुधैव कुटुंबकम’ उकेरने के लिए पीएम ने खुद छेनी और हथौड़े का इस्तेमाल किया। यूएई में बने मंदिर से पूरी दुनिया को ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का मंत्र दिया गया है। बता दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् सनातन धर्म का मूल विचार है। इसका मतलब है पूरी दुनिया एक परिवार है।
बोचासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) द्वारा निर्मित मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री ने अबू धाबी में भव्य मंदिर को वास्तविकता बनाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने खाड़ी देश में रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ 140 करोड़ भारतीयों का भी दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि बीएपीएस मंदिर पूरी दुनिया के लिए सांप्रदायिक सद्भाव और वैश्विक एकता का प्रतीक बन जाएगा।” इस दौरान यूएई के सहिष्णुता मंत्री शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान और विभिन्न धर्मों के आध्यात्मिक गुरु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here