पढाई से डरकर भागे दो नाबालिग, पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

0
330

देहरादून। पढाई से डरकर घर से भागे दो नाबालिगों को पुलिस ने 24 घंटे में तलाश कर परिजनों को सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिवस श्रीमती पुष्पा नेगी निवासी दोनाली रानी पोखरी देहरादून द्वारा समय दस बजे सुबह थाने आकर लिखित सूचना दी गई कि मेरा पुत्र उम्र १६ वर्ष एवं उसका दोस्त निवासी बड़कोट रानी पोखरी उम्र १४ वर्ष जो कक्षा दसवीं के छात्र हैं कल सात फरवरी को शाम चार बजे घर से ट्यूशन के लिए गए थे लेकिन अभी तक घर नहीं आए हैं। कल से हमारे द्वारा सभी रिश्तेदारों एवं उनके दोस्तों से जानकारी की गई तो कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है । गुमशुदगी दर्ज कर हमारे बच्चों को ढूंढने का प्रयास करें, लिखित तहरीर के आधार पर तत्काल गुमशुदा दोनों बच्चे नाबालिक होने के कारण थाना पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया तथा उच्चाधिकारी को सूचित किया गया। जिस पर पुलिस उपमहानिरीक्षक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल टीम गठित कर गुमशुदा बच्चों को बरामद करने हेतु आदेशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी डोईवाला के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा एक टीम गठित कर सीसीटीवी का अवलोकन एवं ट्यूशन एवं स्कूल में पढ़ने वाले दोस्तों से जानकारी की गई तो जानकारी मिले कि उत्तQ दोनों बच्चे सात फरवरी को ट्यूशन आए थे और ट्यूशन के बाद स्कूटी किसी दोस्त के घर खड़ी कर बिना बताए चले गए तथा दोनों के द्वारा अपने फोन बंद कर दिए गए। सीसीटीवी का अवलोकन करने पर जानकारी मिली कि दोनों बच्चे पैदल पैदल देहरादून की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। जिस पर तत्काल टीम को देहरादून मैं रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, पलटन बाजार आदि भीड़भाड़ वाले इलाकों में तलाश हेतु भेजा गया तथा जनपद के सभी थाने चौकियों एवं डीसीआरबी एवं एससीआरबी को भी गुमशुदा बच्चों के फोटो पंपलेट प्रेषित किए गए तथा सोशल मीडिया में भी गुमशुदा बच्चों की फोटो प्रेषित की गई इसके साथ सभी से गुमशुदा बच्चों के बारे में जानकारी मिलने पर तत्काल थाना रानीपोखरी को सूचित करने हेतु निवेदन किया गया। गत दिवस रात्रि लगभग दस बजे गठित टीम द्वारा परिजनों को साथ लेकर देहरादून के आईएसबीटी पटेल नगर क्षेत्र में गुमशुदा बच्चों की तलाश की जा रही थी तो उत्तQ दोनों गुमशुदा बच्चे कारगी चौक पर घूमते हुए पाए गए जिन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजन काफी खुश हुए तथा रानीपोखरी पुलिस का दिल से धन्यवाद किया गया। पूछताछ करने पर गुमशुदा बच्चों द्वारा बताया गया कि आज कल स्कूल खुल गए हैं तथा पढ़ाई एवं परीक्षा के डर से घर से बिना बताए चले गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here