करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

0
52


देहरादून। कस्टम डिपार्टमैन्ट व क्राइम ब्रांच मुम्बई के नाम से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गंैंग के एक सदस्य को एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से साइबर ठगी में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, 2 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, एक चैकबुक, पैन कार्ड व आधार कार्ड भी बरामद हुआ है। आरोपी के तीन साथियों को साइबर क्राइम पुलिस पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने जानकारी देेते हुए बताया गया कि एक प्रकरण कुछ दिवस पूर्व साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून निवासी का प्राप्त हुआ। जिसमें एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा सूचना दर्ज कराई कि अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा वादी के मोबाईल पर सम्पर्क कर स्वंय को फेडेक्स कोरियर कम्पनी तथा क्राइम ब्रांच मुंबई अन्धेरी से बताकर मुम्बई कस्टम द्वारा वादी के नाम से अवैध पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड आदि सीज करने की जानकारी देकर मुम्बई क्राईम ब्रॉच अंधेरी से सम्पर्क करवाकर व आवेदक को स्काईप ऐप पर जोडकर वीडियो कॉल पर पुलिस थाना दर्शाकर पार्सल के सम्बन्ध में पूछताछ कर आवेदक को मनीलान्ड्रिंग, ड्रग्स तस्करी, व पहचान छुपाने का संदिग्ध बताकर व फर्जी नोटिस भेजकर शिकायकर्ता के नाम से चल रहे खातो में 38 मिलीयन का अवैध ट्रांजैक्शन होना बताकर पासपोर्ट कार्यालय व मुम्बई क्राइम ब्रॉच से किल्यरेन्स प्रदान करने का झांसा देकर व जॉच के नाम पर आवेदक से धोखाधडी से 1,13,00,000 (1 करोड़ 13 लाख रूपये) भिन्न भिन्न बैंक खातो में स्थानान्तिरित करवाये गये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर व सम्बन्धित खातों आदि की जानकारी व तकनीकी विश्लेषण किया गया तो उक्त अपराध में संलिप्त अपराधियों का राजस्थान से सम्बन्ध होना पाया गया। जिसमें तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्य संकलन कर पूर्व में अपराध में संलिप्त 3 आरोपियों को पूर्व में ही कोटा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये गये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उनका तकनीकी विश्लेषण व साक्ष्य संकलन कर एक और आरोपी को बहराईच उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 1 मोबाईल फोन, 2 सिम कार्ड, 6 एटीएम कार्ड, 1 चैक बुक, पैन कार्ड एवं आधार कार्ड बरामद हुये। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके द्वारा कुरियर कम्पनी, कस्टम डिपार्टमेन्ट तथा मुम्बई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर भोली भाली जनता से मुम्बई कस्टम द्वारा अवैध पासपोर्ट, अवैध ड्रग्स, क्रेडिट कार्ड सीज करने की जानकारी देकर जनता के लोगों को मनीलांड्रिंग, ड्रग्स तस्करी का संदिग्ध बताकर व लोगों को फर्जी नोटिस भेजकर केस का निपटारा करने के नाम पर धोखाधड़ी की जाती है, जिसके लिये उनके द्वारा स्वयं को मुम्बई क्राईम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को झांसा देकर भिन्न भिन्न एकाउन्ट में धनराशि जमा कराकर ठगी की गई है। एसटीएफ के अनुसार आरोपी अन्य राज्यों में दर्ज शिकायतों में भी वांछित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here