पहाड़ का मौसम बदला, झमाझम बारिश

0
53

  • चारधाम यात्रियों को सतर्कता बरतने के निर्देश
  • 27—28 और 30 जून को अतिवृष्टि भी संभव
  • राज्य में 30 जून से आ जाएगा मानसून

देहरादून। बीते 4—5 दिनों से राज्य के अलग—अलग हिस्सों में हो रही बारिश के कारण तापमान में बड़ी गिरावट आ गई है और गर्मी से लोगों को राहत मिली है। राज्य में अभी मानसून नहीं आया है लेकिन प्री मानसूनी बारिश के कारण पहाड़ का मौसम बदल चुका है। आज सुबह से राजधानी दून सहित नैनीताल अल्मोड़ा और बागेश्वर में झमाझम बारिश हो रही है।
मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों में राज्य के कई जिलों में खास तौर पर कुमाऊँ मंडल में भारी से भी भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है। जिसके मद्देनजर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी। राज्य के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है वही चमोली रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी सहित पूरे राज्य में 27—28 जून को कहीं सामान्य तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
सभी जिला अधिकारियों को इस दौरान सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। क्योंकि इस दौरान रास्तों के बाधित होने तथा भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालत पैदा हो सकते हैं। हालात पर नजर रखने को कहा गया है वहीं चारधाम यात्रा मार्गों पर विशेष रूप से सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसी भी आपदा के समय कम से कम समय में प्रभावितों तक मदद पहुंचाई जा सके।
राज्य में बदले मौसम के कारण तापमान 34 से 37 डिग्री के बीच बना हुआ है जो अभी कुछ दिन पूर्व 40 और 43 डिग्री तक पहुंच गया था राज्य में 30 जून तक मानसून पहुंचने की संभावना जताई गई है लेकिन एक सप्ताह पूर्व शुरू हुई प्री मानसूनी बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here