दून में भीषण आग का कहरः एक दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर हुई राख

0
559

देहरादून। राजधानी देहरादून में आज सुबह एक भयानक हादसा हुआ है, यहां कांवली रोड क्षेत्रांर्तगत शिवाजी मार्ग में स्थित एक दर्जन से अधिक झोपड़ियंा भीषण आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गयी है। आग लगने की इस घटना के बाद मौके पर अफरा—तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। हालांकि आग से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन झोपड़ियंो में रखे सिलेण्डरों सहित सारा सामान जल गया है। दुर्घटना का कारण मजदूरों का झोपड़ियों के नजदीक ताबें की तार जलाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह कांवली रोड क्षेत्रांर्तगत शिवाजी मार्ग पर स्थित झोपड़ियों में अचानक आग लग गयी। आग लगने के दौरान लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने की इस घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी फैल गयी। टिन शेड में बसी एक दर्जन से अधिक झोपड़ियों की भीषण आग ने पूरे इलाके को अंधकार में लपेट लिया। इस दौरान आग की चपेट में आकर झोपड़ियों में रखे कुछ सिलेण्डर भी फट गये। जिससे आग ने और भी विकराल रूप ले लिया।
बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी समय से मिल गई तो आग से पहले ही सभी बच्चे और यहां रहने वाले लोग बाहर चले गए। वहीं सूचना मिलने पर दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण मजदूरों का तांबे के तार जलाना बताया जा रहा है।

अवैध पार्किंग की वजह से फायर ब्रिगेड के वाहनों को आयी मुश्किलें

देहरादून। कांवली रोड क्षेंत्रार्तगत खुड़बुड़ा मोहल्ले में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड वाहन तो आये लेकिन रोड में अवैध पार्किंग होने की वजह से उसे अपने गंतव्य तक पहुंचने में बहुत मशक्कत करनी पड़ी जिससे बहुत समय भी बर्बाद हुआ वहीं उनके लेट पहुंचने से जनता आक्रोशित हुई।
यूं तो शहर में हर जगह अवैध पार्किंग हो रही है लेकिन खुडबुडा क्षेत्र में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है, अधिकांश घरों में पार्किंग की व्यवस्था होने के बाद भी लोग अपनी गाड़ियां रोड पर पार्क करते हैं, सरकार का इस पर कोई भी प्रतिबंध नहीं लगा है न ही कोई सख्त नियम कानून है। कांवली रोड से तिलक रोड पर बाईपास बना दिया गया है लेकिन दोनों तरफ गाड़ियों का अतिक्रमण बड़ी समस्या का कारण बना हुआ है। आज की घटना के बाद जब फायर सर्विस के वाहनों ने मौके पर पहुंचने की कोशिश की तो अतिक्रमण के चलते उनके वाहनों को पहुंचने में देरी हुई जिससे पीड़ितों में आक्रोश फैल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here