मानसून सत्र : लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही 31 जुलाई तक के लिए स्थगित

0
380


नयी दिल्ली। मानसून सत्र का सातवां दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। हालांकि इस दौरान लोकसभा में एक विधेयक और दो बिल पास किये गए। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सोमवार, 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे के स्थगन के बाद फिर शुरू हुई। लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा, इसके चलते लोकसभा को भी सोमवार, सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।
आज संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। जिसके चलते लोकसभा को आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं राज्यसभा को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने सूचना दी है कि दिल्ली सेवा विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
संसद का मानसून सत्र गत 20 जुलाई से शुरू है। लेकिन पिछले 6 दिनों से दोनों सदनों में कोई कामकाज नहीं हो सका है और सत्र हंगामे की भेंट चढ़ता रहा है। मणिपुर के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्य़सभा को बार-बार स्थगित करना पड़ रहा है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वह विपक्ष की मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर राजी है। लेकिन विपक्ष संसद में मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग कर रहा है। विपक्ष द्वारा लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इस नो ट्रस्ट मोशन पर चर्चा की मंजूरी दे दी है। हालांकि, चर्चा की तारीख अभी तय नहीं की गई है। गुरुवार को भी दोनों सदनों में विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की, जिसके चलते लोकसभा और राज्यसभा को बार-बार स्थगित करना पड़ा। सरकार का आरोप है कि विपक्ष खुद मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहता है, क्योंकि उसे डर है कि संसद में चर्चा हुई तो पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार में हो रहे आपराधिक वारदातों पर भी बात होगी। केंद्र सरकार की तरफ से संसद सुचारू रूप से चलाने को लेकर तालमेल बिठाने के लिए विपक्ष के साथ बातचीत की कोशिश की गई है। लेकिन विपक्ष पीएम मोदी के बयान की मांग पर अड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here