मोदी ने थपथपाई धामी की पीठ

0
497

पीएम ने धामी को बताया युवा, ऊर्जावान नेता

देहरादून। उत्तराखंड दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई तो वह प्रधानमंत्री का आशीर्वाद पाकर गदगद दिखे।
मौका भाजपा की विजय संकल्प रैली का था। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के संबोधन के बाद मुख्यमंत्री धामी ने जब माइक संभाला तो 40 मिनट तक छोड़ने का नाम ही नहीं लिया। पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा से शुरू किया और केंद्र सरकार की तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों और 7 साल में लिए गए तमाम बड़े निर्णयों का उल्लेख चुन—चुन कर किया गया। इसके बाद उन्होंने अपने चार—पांच माह के कार्यकाल मे लिए निर्णयों को भी गिनाया और प्रतिबद्धता जताई कि वह मोदी के निर्देशों और उनसे मिली प्रेरणा के कारण ही दिन रात काम में लगे हुए हैं।
मौका था तो धामी फिर चौका मारने के मूड में आ गए उन्होंने लगे हाथों कांग्रेस और हरीश रावत को भी खूब खरी—खोटी सुनाई। साढ़े चार साल बाद उनके प्रकट होने से लेकर उनके कार्यकाल के स्टिंग तक जा पहुंचे। खैर जब उनका संबोधन खत्म हुआ और वह पीएम की बगल वाली सीट पर जाकर बैठे तो प्रधानमंत्री ने उन्हें पीठ थपथपा कर आशीर्वाद दिया। यही नहीं पीएम ने अपने संबोधन में भी उन्हें युवा और लोकप्रिय तथा ऊर्जावान नेता बताया और कहा कि हमारे पास युवा व अनुभवी नेताओं की लंबी लाइन है। उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी बेहतर काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री के पीठ थपथपाने और आशीर्वाद पाने से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खुश दिखे। वहीं भाजपा के कुछ नेताओं के चेहरे उतरे हुए भी नजर आए। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत व तीरथ सिंह रावत इस मौके पर पूरे समय गंभीर मूड में नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here