मोबाइल लुटेरे गिरफ्तार, 11 फोन बरामद

0
634

हरिद्वार। मोबाइल लूट मामलों का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को लूटे गये 11 मोबाइल व लूट में प्रयुक्त बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती 3 अप्रैल को रजत कुमार पुत्र स्व. राजकुमार निवासी धनपुरा पथरी द्वारा कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया कि वह 28 मार्च की रात आर्य नगर चौक के पास पैदल जा रहे थे इस दौरान बाइक सवार दो लोगों ने उनका मोबाइल लूट लिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीती शाम सूचना मिली की उक्त मोबाइल लूट में शामिल लुटेरे क्षेत्र में देखे गए हैं तथा वह लूटे गए कई मोबाइल बेचने की फिराक में है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान लाल पुल के समीप अंडरपास पर चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बाइक सवार दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। इस पर उन्हें घेर कर रोका गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 11 मोबाइल बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम एहसान पुत्र नसीम अहमद व शोएब पुत्र महमूद निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर बताया। बताया कि उनके पास से बरामद सारे मोबाइल हरिद्वार क्षेत्र के अलग—अलग स्थानों से लूटे गए हैं। बताया कि वह शाम के समय सुनसान सड़कों पर घूमते हैं तथा उन्हें जो भी व्यक्ति मोबाइल पर बात करता दिखाई देता है वह उससे मोबाइल छीन कर भाग जाते हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here