देहरादून। पुराने जिला न्यायालय के पार्क में टेंट लगाने का अधिवक्ताओं ने विरोध दर्ज कराया और चेतावनी दी कि अगर यहां पर शिलान्यास किया गया तो अंजाम भुगतने को तैयार रहें। सायं लगभग 5 बजे राजबीर सिंह बिष्ट (सचिव बार एसोसिएशन देहरादून) को सूचना प्राप्त हुई की पुराने जिला न्यायालय के पार्क में कुछ लोग टेंट लगा रहें हैं, सूचना प्राप्त होते ही सचिव द्वारा अन्य पदाधिकारी एवं अधिवक्ताओं को सूचित किया गया। जिस पर अध्यक्ष मनमोहन कंडवाल, उपाध्यक्ष भानू प्रताप सिसोदिया एवं सहसचिव कपिल अरोड़ा एवं अन्य अधिवक्तागण मौके पर पहुंचे, वहां पहुंच अध्यक्ष जी द्वारा एसडीएम देहरादून, शहर कोतवाल, जिला जज देहरादून को अपना विरोध दर्ज कर चेतावनी दी गई कि अगर कल कोई भी व्यक्ति यहां शिलान्यास करने यहां आया तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। जिसके उपरांत मौजूदा कार्यकारणी एवं अधिवक्तागण द्वारा पार्क में लगे हुए टेंट को उखाड़ दिया गया। मौके पर भारी पुलिस बाल के पहुंचने पर अध्यक्ष द्वारा उन्हें भी चेतावनी दी गई अगर यहां कोई शिलान्यास होता है तो उसका परिणाम का प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। इस पूरे घटनाक्रम में अधिवक्ता अंजलि चमोली, नेहा रावत, रेशमा, निलय रतन कुकरेती, पंकज पटवाल, ओमप्रकाश सती, दिग्विजय सिंह नेगी, शिवेश बहुगुणा, सिद्धार्थ पोखरियाल, राहुल नेगी, राजेश ममगाई एवं अन्य अधिवक्ता भी मौजूद थे।





