नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार

0
164


नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन टीम ने लश्कर ए तैयबा मॉड्यूल के आतंकी को गिरफ्तार किया है। टीम द्वारा गिरफ्तार किए आतंकी की पहचान रियाज अहमद के रूप में हुआ है जो एक सेना रिटायर्ड है। आतंकी एलओसी के पार से हथियार और गोला-बारूद रिसीव करने के मामले में शामिल था। ये हथियार और गोला-बारूद पीओके स्थित लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी मंजूर अहमद शेख उर्फ ​​शकूर और काजी मोहम्मद खुशाल द्वारा भेजे गए थे। दोनों अपनी डील को सीमा पार से ऑपरेट कर रहे थे। डीसीपी रेलवे के पीएस मल्होत्रा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में जांच एजेंसियों से विशेष जानकारी मिली कि कुपवाड़ा का रहने वाला रियाज़ अहमद राथर जम्मू-कश्मीर हाल ही में पकड़े गए आतंकी मॉड्यूल मामले में वांटेड चल रहा है। इसके अलावा जानकारी मिली थी कि रियाज अहमद फरार है और जल्द ही तड़के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगा। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने 4 जनवरी की सुबह रियाज नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के एग्जिट गेट नंबर 1 से पुलिस टीम को देखने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस टीम को बताया कि वो अपने दोस्त अल्ताफ के साथ जबलपुर से महाकौशल एक्सप्रेस में सवार हुआ था और 3 जनवरी को दोपहर करीब 3 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वहां से उन्होंने ऑटो बैठकर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा था, जबकि रियाज अहमद राथर किसी दूसरे ठिकाने पर जाने वाला था। कथित रियाज अहमद पर खुर्शीद अहमद राथर से हथियारों और हथियार लेने का शक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here