कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारियां दुरस्त

0
260

हुड़दंगियों से सख्ती से निपटा जाएगा

हरिद्वार। चार धाम यात्रा की तरह ही कावड़ यात्रा में उमड़ने वाली कांवड़ियों की भीड़ को नियंत्रित करने की चुनौती के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पुख्ता करने और परखने का काम शुरू कर दिया है।
कोरोना के कारण बीते 2 सालों से स्थगित रही कावड़ यात्रा 14 जुलाई से शुरू होने जा रही है। 26 जुलाई तक चलने वाली इस कावड़ यात्रा में इस बार रिकॉर्ड कावड़ियों के आने की संभावना है एक अनुमान के अनुसार इस बार कावड़ यात्रा में 30 लाख से अधिक संख्या में कांवड़िए हरिद्वार जल लेने आ सकते हैं। कांवड़ मेले में उमड़ने वाली इस भारी भीड़ को नियंत्रण करना निश्चित ही पुलिस प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती पूर्ण कार्य रहने वाला है। शासन से लेकर हरिद्वार जिला प्रशासन तक के बड़े अधिकारी इसकी तैयारियों में जुटे हैं यह कावड़ यात्रा सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की गई तथा भारी संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। पूरे मेला क्षेत्र को 12 सुपर जोन और 32 जोन तथा 34 सेक्टरों में बांटा गया है।
कावड़ियों के आवागमन के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है। इन तमाम रूट की प्रवेश चौकियों पर पुलिस प्रशासन की सबसे अधिक चौकसी रखी जाएगी। अवांछनीय तत्वों को कावड़ यात्रा में घुसने से रोकने के लिए सघन चेकिंग की व्यवस्था की गई तथा अराजक तत्वों की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। इसकी व्यवस्था पुलिस प्रशासन द्वारा कर ली गई है। पुलिस विभाग द्वारा अपनी इन तैयारियों को परखने के लिए अभी से ट्रायल शुरू कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने पर पुलिस विभाग का सबसे अधिक फोकस है। यही नहीं कांवड़ियों के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है जिसका अनुपालन हर एक कांवड़ियें को करना होगा। कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह का हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि दूसरे राज्यों से जल लेने आने वाले कावड़ियों का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here