जीप खाई में गिरी, कैफे संचालक सहित दो की मौत, तीन घायल

0
675

देहरादून। जीप के खाई में गिरने से कैफे संचालक सहित दो लोगो की मौत हो गयी जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः राजपुर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि शिखर फाल पर एक गाडी खाई में गिर गयी है। सूचना मिलते ही राजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि एक गाडी सडक के नीचे गहरी खाई में गिरी हुई थी। पुलिस ने एसडीआरएफ के साथ राहत व बचाव कार्य प्रारम्भ किया। पुलिस ने एसडीआरएफ व स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरे हुए व्यक्तियों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जबकि तीन को पुलिस ने रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि उक्त थार गाडी में वे पांच लोग घूमने के लिए शिखर पर आये थे। जब वह शिखर फॉल से वापस घर जा रहे थे तभी जीप के ब्रेक फैल हो गये और वह नीचे खाई में गिर गयी। पुलिस के अनुसार मृतको की पहचान आयुष शर्मा पुत्र दिनेश दत्त शर्मा निवासी तेग बहादुर रोड डालनवाला वह मर्चेट नेवी मे कार्यरत था तथा अवनी कुकरेती पुत्री आशीष कुकरेती निवासी कौलागढ मसूरी में र्कैफे का संचालन करती थी। वहीं घायलों के नाम सागर नरूला पुत्र गुलशन नरूला निवासी फतेह नगर दिल्ली, युवराज बिष्ट पुत्र केओ बिष्ट निवासी कालीदास रोड व ईशा पुत्री राकेश चंद्र निवासी गढवाली मार्ग धर्मपुर के रूप में हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here