ईरान ने पाकिस्तान में की सर्जिकल स्ट्राइक, पाक ने कहा इसके गंभीर परिणाम होंगे

0
1431


नई दिल्ली। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आतंकी समूहों के ठिकानों पर हवाई हमले का दावा किया। पाकिस्तान ने भी हमले की पुष्टि कर दी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पाकिस्तान ईरान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन और पाकिस्तानी क्षेत्र के अंदर हमले की कड़ी निंदा करता है। इसके चलते दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं। पाकिस्तान की संप्रभुता का यह उल्लंघन पूरी तरह से अस्वीकार्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।’ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में यह नहीं बताया है कि हमला कहां हुआ है। लेकिन पाकिस्तान के विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमले की जगह बलूचिस्तान प्रांत बताई जा रही है। जहां दोनों देश लगभग 1000 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। यह काफी कम आबादी वाला इलाका है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि यह पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार देर रात हुए हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं। हालांकि ईरान की ओर से इस पर कोई टिप्पणी नहीं आई है। बता दें कि ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने पाकिस्तान में सुन्नी बलूच आतंकी समूह जैश अल-अदल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले का दावा किया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, ईरानी सेना ने पाकिस्‍तान में जैश अल अदल के दो ठिकानों पर हमले किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आतंकी समूह ने पाकिस्‍तान के सीमावर्ती इलाकों में ईरान के सुरक्षाकर्मियों पर धावा बोला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here